मुख्य पार्षद विशाखा सिंह के निर्देश पर पटना पहुंचे थे सशक्त समिति के सदस्य
उपमुख्यमंत्री ने दिया भरोसा- सफाई व्यवस्था में प्रदेश में अव्वल रहे नगर परिषद पर रहेगा विशेष ध्यान
डेहरी। डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के विकास के लिए सार्थल पहल का प्रयास शुरू हो चुका है। नप के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने शनिवार को राजधानी पटना में बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद थे। डिप्टी सीएम से संबंधित मंत्रालय से नप क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 6 करोड़ से ज्यादा की धनराशि आवंटन की मांग की गई है। इसमें पंचम राज्य वित्त योजना की राशि- तीन करोड़ 49 लाख, साल 2020-21 के पेशाकर मद की राशि 90 लाख नौ हजार रुपए के अलावा इसी वित्त वर्ष के मुख्यमंत्री शरही नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना की राशि जो एक करोड़ 28 लाख है नप प्रशासन को प्रदान करने की मांग की गई है। इसके अलावा नगर परिषद शहरी क्षेत्र के विकास के लिए 71 लाख 62000 रुपय की राशि की मांग की गई है। इस संबंध में डिप्टी सीएम ताराकिशोर प्रसाद ने सार्थक पहल का भरोसा जताया है। इस दौरान वार्ड पार्षद संजीत सिंह, सोनू चौधरी, विप सभापति प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी मौजूद थे।
सशक्त स्थाई समिति के सदस्य संजीत सिंह ने बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में सफाई व्यवस्था मेंअव्वल रहे नगर परिषद पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। साथ ही कहा है कि इसके लिए हर तरीके से बिहार सरकार सहयोग करेगी।
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए वो लगातार पहल करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए किसी भी हालत में धनराशि की कमी नहीं होगी। गौरतलब है कि विधान परिषद के सभापति स्नातक कोटे से इसी क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। वो पूरे इलाके के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों की पहल पर हरसंभव मदद करते हैं।
नप के तरफ से सभापति ने जताया आभार
सभापति विशाखा सिंह ने कहा कि डेहरी डालमियानगर के विकास के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को काफी सराहा गया है। इसके अलावा संबंधित मंत्री और क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित कार्यकारी सभापति ने आश्वासन दिया है कि डेहरी नप क्षेत्र को पूरे बिहार में नंबर वन बनाने के लिए अपने स्तर से हमेशा प्रयास किया जाएगा। उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी ने कहा कि नगर परिषद की पूरी टीम जिसमें स्थानीय लोग के अलावा पार्षद और कर्मी भी शामिल हैं। वो बिहार के सोन नदी के तट पर बसे इस शहर के विकास के लिए लगातार पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के इस शहर को पूरे देश के मानचित्र पर लाने के लिए सभापति भी लगातार प्रयास कर रही है। उनके इस प्रयास की सराहना काफी कम होगी।