गढ़वा। समाहरणालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय पिछले एक हफ्ते से अब बदला-बदला सा नजर आ रहा है । ना केवल यहां रंग रोगन आदि से परिसर को आकर्षक बनाया जा रहा है बल्कि साफ सफाई, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी आदि की भी व्यवस्था भी जल्द सुनिश्चित की जा रही है। शिक्षा संबंधी थीम पर दीवारों पर संदेशपरक चित्रांकन किया गया है, जिससे न केवल परिसर खूबसूरत लग रहा है बल्कि सकारात्मकता भी झलक रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अगले हफ्ते तक डीईओ कार्यालय परिसर काफी बदला हुआ नजर आएगा। बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय या समाहरणालय प्रथम तल पर स्थित अन्य कार्यालय आने वाले कई लोग शिक्षा कार्यालय परिसर की सुंदर दीवारों के साथ में सेल्फी लेते हुये भी दिख रहे हैं।