रोहतास. मोहम्मद समीर उर्फराजा ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर अपने शहर कोठी मोहल्ला डेहरी के नाम चार चांद लगाने का काम किया है. इनकी शोहरत की कहानी सबके जुबां पर आनायास ही देखी जा सकती है. इनकी काबिलियत पर इनके माता-पिता को गर्व के साथ साथ बहुत बड़ा नाज भी है. मोहम्मद समीर की सफलता की चर्चा पूरे शहर में गुंजायमान है. इनकी सफलता कि शोहरत को सुनकर सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष गिरिजा धारी पासवान अपने सदस्यों के साथ बधाई एवं मुबारकबाद देने उनके आवास पर पहुंचे.
खुशी का इजहार करते हुए गिरिजा धारी पासवान ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान देकर सम्मानित किया और कहा कि इसी से हमारा देश चलता है. संविधान की हिफाजत करना हम सब का परम कर्तव्य है. यह भारत का सबसे बड़ा पवित्र ग्रंथ है. पद पर आसीन होकर संवैधानिक दायरा में रह कर ही अपने कार्यों का का अंजाम देना सर्वोत्तम कार्य है. संविधान सभी को समान अवसर प्रदान करता है. इसमें समानता, स्वतंत्रता ,न्याय और बंधुता का पालन करने पर सबसे ज्यादा बल दिया गया है.
इस अवसर पर गिरिजा धारी पासवान, संस्थापक अध्यक्ष सोसाइटी ऑफ इंडिया ,सैफुल हक, आजाद हुसैन ,कुंदन खान,कमलेश पाठक ,औरंगजेब खान एवं अन्य लोग उपस्थित हुए.