डेहरी ऑन सोन. शहर स्तरीय फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद के नेतृत्व में फुटपाथी दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल वेंडर जोन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर पत्र सौंपा. पत्र में कहा गया कि बार-बार अतिक्रमण करने से परेशानी हो रही है. इसका समाधान निकाला जाए. नहीं तो आगे चलकर हमें इसके लिए आंदोलन करना पड़ेगा.
दुकानदार संघ के अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद ने दुकानदारों की लड़ाई हम लोग 5 साल से लड़ रहे हैं. एक तो कोरोना की कहर के मार कारण गरीब दुकानदार भुखमरी की कगार पर हैं. वहीं, शहर में ठेला खोमचा लगाकर बेचने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया जाता है. वेंडर जोन के लिए प्रस्तावित स्थल भी चयनित किया गया है लेकिन 5 साल हो गए अभी तक वेंडर जोन नहीं मिला. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुप्ता, संगठन सचिव भोलाराम तूफानी, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार यादव, मुबारक हुसैन, सुधीर कुमार और वर्क तुला राइन आदि शामिल थे.