डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के कोचस प्रखंड के लहेरी गाँव रविदास मंदिर परिसर मे आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के प्रखड सचिव चंदन कुमार के अध्यक्षता में बैठक किया गया और उन्होने कहा की 28 जुन को लहेरी गाँव से कोरोना वैक्सीन लगवाए जी अभियान की शुरूआत करहगर विधानसभा विधायक संतोष कुमार मिश्रा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सूरू किया जाएगा और गांव-गांव कोरोना वैक्सीन लगवाए जी अभियान तब तक चलेगा जब तक हर आदमी वैक्सीन प्रति के जागरूक न हो जाए ।
ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने की योजना ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने लिया है. उनकी योजना गांवों में बैठक करने की भी है. इस दौरान महिलाओं को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया जाएगा। यूनियन के मिथलेश कुमार ने कहा की विधायक संतोष कुमार मिश्रा का आगमन काफी हर्ष का विषय है.