डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार में एनडीए सरकार ने पिछले सात वर्षों के अंदर विकास के कई नए आयाम गढ़े हैं। जिसकी बानगी पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है। आज पूरे प्रदेश के कानून व्वस्था, हॉस्पिटल के इंतजाम, सड़क निर्माण यह बताने को काफी है। शिक्षा व्यवस्था में हुए सुधार की परिकल्पना पहले नहीं की गई थी। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने यह बातें बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग के वर्चुअल संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को एनडीए सरकार की उपलब्धियों से आम लोगों को अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए पीएम मोदी के विजन पर सभी लोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रोहतास औऱ कैमूर जिले के पहले प्रशिक्षण वर्ग का वर्चुअल तरीके से डेहरी में आयोजन हुआ था। इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार औऱ संचालन आईटी सेल संयोजक अभिषेक सिंह ने किया। इस दौरान मौजूद कार्यक्रता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में जिला उपाध्यक्ष डॉ शरतचंद्र संतोष, डेहरी के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्नारायण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भोला, जिला के महामंत्री अरुण पांडे एवं शशि भूषण प्रसाद, अमृता सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशु सिंह, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष आनंद पांडे एवं जिला के सभी पदाधिकारी तथा मंच मोर्चा के सभी अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन कैमूर के जिला अध्यक्ष मनोज जयसवाल जी ने किया।