डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जेपी को याद करके ही व्यवस्था में बदलाव के लिए संघर्ष किय़ा जा सकता है। देशद्रोही की उपमाओं से सवाल उठाने वाले को लैस कर दिया जाता है। पेट्रोल और डिजल के दाम पर सरकार को पहले निशाने में लेने वाली विपक्षी पार्टी आज पेट्रोल के दाम पर किसी भी तरह का एक्शन लेने को तैयार नहीं है। डालमियानगर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक और आरजेडी नेता डॉ ओपी आनंद ने मीडियाकर्मियों से रविवार को विशेष बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये की निंदा करने वाले देशद्रोही कहे जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमत के कारण आज बाजार में हर वस्तु की कीमत आसमान छू रही है। लेकिन इसकी केंद्र सरकार के नेतृत्वकर्ता को कोई सुध नहीं है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता की राजनीति करने वाले राम राज्य के परिकल्पना की बात करते हैं। लेकिन उनके विचारों से हजारों कोस दूर हैं।