डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने अपराधियों औऱ शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के दौरान 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि पूरे जिले में 6 वारंटियों का निष्पादन किया गया है। इसके अलावा कोविड निर्देशों और ट्रैफिक निय़मों का पालन नहीं करने वाले 82 वाहनों से 53000 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 4850 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही मध निषेध के तहत की गई कार्रवाई के दौरान 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा 300 लीटर से ज्यादा देशी औऱ विदेशी शराब की बरामदगी हुई है।
देशी महुआ शराब बरामद
डेहरी थाना के पास सब्जी पड़ाव मैदान मंडी थाना क्षेत्र से डेहरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अभियान चलाकर 31 लीटर महुआ शराब बरामद कर एक शराब धंधेबाज पिन्टु कुमार अम्बेडकर चौक के रहने वाले को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय शराब विमुक्ति दिवस पर शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सब्जी मंडी पड़ाव मैदान से 31 लीटर महुआ शराब के साथ अम्बेडकर चौक के रहने वाले पिन्टु चौधरी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद सक्षम न्यायालय को सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा कलकतिया पुल के पास से शराब की तस्करी औऱ बिक्री के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि कि मेराज आलम, आमान खान, शंकर सोनार, जवाहिर राजभर, रविंद्र चौधरी, डब्लू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को 37 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है। इस संबंध में डेहरी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।