गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बरकोल खुर्द गांव में बीती रात्रि करीब 8 बजे सुनसान रास्ते में अपने घर लौट रहे आधा दर्जन लोगों पर जंगली भालू ने हमला कर दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी के परिजन साबू लाल लकड़ा ने बताया कि उक्त सभी लोग शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे गांव के ही एक आटा चक्की मिल दुकान से अपने घर लौट रहे थे कि इसी बीच सुनसान रास्ते में जंगली भालू ने हमला कर दिया जिसमें सुनीत गीध 40 वर्ष अनिता गीध 35 वर्ष, राजकुमार उरांव 37 वर्ष की मृत्यु मौके पर ही हो गई।
जबकि छोटू गीध उनकी पत्नी मरियम गीध तथा कमलेश गीध घायल हो गए। भालू के हमले के बाद भुक्तभोगियों के चीख-पुकार की आवाज से घटना स्थल पर परिजन के साथ गांव के और लोग शोरगुल करते हुए पहुंचे तब जाकर भालू जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।
वन विभाग के रवैया के प्रति ग्रामीणों में नाराजगी
भालू के आक्रामक हमले में तीन लोगों की मौत तथा महिला सहित तीन लोगों की जख्मी होने की सूचना वन विभाग के कर्मियों को घटना के तुरंत बाद दी गई। लेकिन सूचना के बावजूद वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। हालांकि ग्रामीण इस मांग पर अड़े हुए थे कि पहले वन विभाग का कोई कर्मी घटनास्थल पर आए। इसके बाद ही तीनों शव को उठने देंगे। लेकिन एक भी वनकर्मी वहां नहीं पहुंच सके। इसके बाद बड़गड़ ओपी पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से शव का पंचनामा कर उसे ओपी लाए तथा शनिवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ विपिन कुमार भारती मृतकों के स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल अपने स्तर से आर्थिक मदद की। बीडीओ ने उक्त घटना में मारे गए ग्रामीणों को अनाज, पारिवारिक सुरक्षा का लाभ, विधवा पेंशन तथा अंबेडकर आवास का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि जिस प्रकार से विशालकाय भालू द्वारा आक्रमक होकर ग्रामीणों पर हमला किया गया, वह हमलावर भालू मादा था। ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि जिस रास्ते से मृतक एवं घायल लौट रहे थे। उस रास्ते में कहीं निकट में हमलावर मादा भालू अपने छोटे बच्चों के साथ होगा। वह मनुष्य से खतरा से आशंकित होने सभी पर अचानक से हमला बोल दिया। जिसमें सुमित गिद्ध 38 वर्ष, अनित गिद्ध 35 वर्ष तथा राजू मिज 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटू गिद्ध, उसकी पत्नी मरियम लकड़ा व कमलेश गिद्ध बुरी तरह से घायल हो गए।