संवाददाता, गढ़वा। गढ़वा जिले के सगमा प्रखंड अंतर्गत पुतुर गांव में एक ओझा द्वारा झाडफ़ूंक के दौरान महिला से दुष्कर्म का प्रयास किये जाने से गुस्साए घरवालों ने ओझा की जमकर पिटाईकर दी। खरौंधी निवासी ओझा बनहु प्रजापति मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान नाराज घरवालों ने ओझा की मोटरसाइकिल में भी आग लगा दिया और मोटरसाइकिल को नाला में फेंक दिया। किसी प्रकार लोगों की चंगुल से छूट कर ओझा भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने खतखरिया नाला से जला हुआ मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस मामले में दोनों ओर से थाना में आवेदन भी दिया गया है। ओझा बनहु प्रजापति महिला का ममेरा ससुर है।
जानकारी के मुताविक पुतुर गांव निवासी मुन्नी प्रजापति के माँ का भोज रविवार को था। उसी भोज कार्यक्रम में मुंन्नी प्रजापति का ममेरा भाई खरौंधी प्रखंड निवासी बनहूँ प्रजापति आया हुआ था। इसी बीच मे रात्रि में मुन्नी प्रजापति के छोटी बहु का तबियत खराब हो गया। घर वाले मुन्नी प्रजापति के ममेरा भाई बनहूँ प्रजापति से तंत्र मंत्र कराने लगे।
तंत्र मंत्र के दौरान कमरे में जो भी महिलाएं थी ओझा ने यह कहकर उन्हें बाहर कर दिया की आप सभी लोग भाग जाइये नही तो भूत निकले गा तो आपलोग को पकड़ लेगा। और उसने कमरे का दरवाजा बंद कर ओझाई करना शुरू कर दिया। परिजनों के अनुसार ओझा के द्वारा महिला को अकेला देख उसकी नियत खराब हो गई और उसके साथ दुर्व्यवहार करनेे की कोशिश की। महिला के हल्ला मचाने पर घरवाले पहुंचे और ओझा की पिटाई करने लगें।
उस बीच ओझा ने मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की लेकिन परिजनों ने पकड़ कर पिटाई किया और मोटरसाइकिल को सुरेश प्रजापति के खेत मे आग के हवाले कर दिया और बाइक धू धु कर जल गया। परिजनों ने जले हुए मोटरसाइकिल को पुतुर गांव के ही शमशान घाट स्थित खटखरिया नाला में जले हुए मोटरसाइकिल को फेक दिया।
सूचना मिलने के बाद धुरकी थाना प्रभारी रौशन कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। रौशन कुमार ने बताया की कड़ाई से पूछ ताछ के बाद जला हुआ मोटरसाइकिल को एक नाला से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों का आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है।