दरिहट. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अकोढींगोला इकाई के द्वारा सोमवार को इकाई दर्शन कार्यक्रम के तहत एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री विवेक कुमार ठाकुर ने की. इस दौरान विवेक कुमार ने कहा कि जीवन को स्वच्छ व वातावरण शुद्ध बनाने के लिए एक पेड़ लगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जीवन का आधार वृक्ष है तो धरती का श्रृंगार वृक्ष है. जीवन में एक पेड़ लगाने से जीवन सार्थक हो जाता है.
वहीं, सासाराम से आए नगर मंत्री सूरत सिंह ने कहा कि इकाई दर्शन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह है कि बहुत ही दिनों के बाद पूरे बिहार के हर इकाई में एक साथ एक दिन सभी कार्यकर्ताओं की बैठक सुनिश्चित हुई है. हर इकाई के लिए एक प्रवासी कार्यकर्ता तय किये गये हैं जो एक दूसरे कार्यकर्ता से खुद का सांगठनिक व सेवा कार्यों का अनुभव साझा करेंगे. एक दूसरे से सीखने व समझने का कार्य करेंगे.
सूरत सिंह ने आगामी कार्य हेतु योजना क्या है, इस पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि परिषद का स्थापना दिवस, मिशन आरोग्य संजीवनी अभियान 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा. सभी प्रखंडों में आरोग्य संजीवनी अभियान हेतु जिम्मेवारी तय करते हुए सूची जारी की गयी है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं.
ये भी पढ़ें: नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फैली सनसनी
विवेक कुमार ठाकुर एवं सूरत सिंह ने शायरी भावनाओं के तर्ज पर कहा कि दिल लगाने से अच्छा है पेड़ लगाओ, कम से कम घाव के जगह छांव तो मिलेगी. मौके पर नगर सह मंत्री सूरज गुप्ता, कार्यालय मंत्री श्याम गुप्ता, रौशन शर्मा, सूरज कुमार, जयप्रकाश कुमार, सम्राट सिंह अदी लोग उपस्थित रहे.