डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बेलखुटिया मठिया से चार मवेशी की चोरी के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मवेशी सहित एक पीकअप गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस मामले में भोजपुर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि मवेशी चोरी करने वाला यह गिरोह रोहतास, आरा, बक्सर, भभुआ में सक्रिय है।