हैदरनगर. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 81 आंगनबाड़ी केंद्रों में मुफ्त एलपीजी डबल गैस कनेक्शन मिला है. दरअसल, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस योजना को मूर्त रूप दिया गया. हैदरनगर स्थित भारत पेट्रोलियम की गैस एजेंसी द्वारा सभी सेविकाओं को गैस का डबल सिलिंडर का कनेक्शन दिया गया.
इस अवसर पर उपस्थित महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा एवं कुमारी शांति ने कहा कि पलामू के उपायुक्त के निर्देश एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीता चौहान के आदेश पर उन्होंने सेविकाओं के बीच गैस कनेक्शन के कागजात के साथ डबल रिफिल सिलिंडर का वितरण स्थानीय गैस एजेंसी द्वारा कराया. उन्होंने कहा कि सेविका-सहायिका और आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चे को धुएं से बचाने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है. इसके लागू होने से आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को स्वच्छ माहौल में गर्म भोजन ससमय मिल पायेगा. साथ ही सेविकाओं और सहायिकाओं बहनों को धुएं के प्रदूषण से निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: 4 लाख रुपए की जेवरात की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए दो एलपीजी सिलिंडर और रेगुलेटर दिया गया. पर्यवेक्षिकाओं ने बताया कि गैस चूल्हा और पाइप सभी सेविकाओं के बीच पहले ही कार्यालय द्वारा उपलब्ध करा दिया गया था.