डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। परिसमापन में चल रहे डालमियानगर उद्योग समूह की 47 एकड़ भूमि का हस्तनांतरण नगर परिषद को शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में किया गया। शासकीय परिसमापक हिमांशु शेखर ने संबंधित कागजात नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शुक्रवार को सौंपा। स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह प्रक्रिया पूरी की गई। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि भूमि के स्थानांतरण होने से नगर परिषद के विकाय कार्यों में किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी। इसके साथ ही मूलभूत समस्याओं का निवारण बिना किसी भी बाधा के हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे विकास कार्यों में आने वाली तकनीकि बाधा का समापन हो चुका है। डालमियानगर उद्योग समूह के 43 वर्षों से बंदी के कारण यहां के लोग नगरीय सुविधा से वंचित थे। उनका यह इंतजार पूरी तरह खत्म हो चुका है।
कैंटीन में खुलेगा नगर परिषद का अंचल कार्यालय
डालमियानगर उद्योग समूह की कैंटीन को नप को सौंपा गया है। इसकी अवधि 11 महीने की है। इस अंचल कार्यालय के माध्यम से नप क्षेत्र के भूमि संबंधित कार्यों का निपटारा होगा। इस दौरान शासकीय समापक ने कहा कि पूरे देश में यह इलाका औद्योगित नगरी के तौर पर जाना जाता था। उस समय इस तरह की परिस्थिति थी कि रोजगार के विकल्प तलाशते लोग यहां पहुंचते थे। उन्होंने बताया कि 2018 में इसे नगर परिषद को सौंपने के लिए संबंधित कार्यालय ने जांच की थी। जिसके बाद यह प्रकिया पूरी की जा सकी है।
इन वार्डों के लोगों को नहीं पार करना पड़ेगा रेलवे लाइन
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अंचल कार्यालय शुरू होने से डालमियानगर के लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यू प्रमाण पत्र के अलावा नक्सा और हाउसिंग टैक्स जमा करने के लिए डेहरी नप कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी। इस सुविधा का लाभ वार्ड 1 से 12 तक के लोग उठा सकेंगे। इससे लोगों की परेशानी कम होगी। इस दौरान डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, वार्ड पार्षद संजीत सिंह, बीजेपी के नेता विशु सिंह के अलावा बड़ी संख्या में डेहरी-डालमियानगर के लोग मौजूद थे।