डेहरी-ऑन-सोन. रोहतास पुलिस शराबबंदी पर नकेल कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण बिक्री, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों और शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में एसपी को गुप्त सूचना मिली की डेहरी मुफस्सिल थाना अंतर्गत महादेवा गांव में भारी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है.
इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार को पुलिस बल के साथ छापामारी करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष द्वारा डिहरी मुफस्स्लि थाना क्षेत्र के महादेवा में पुलिस ने 1000 लीटर महुआ पास को विनष्ट किया गया है.
Rohtas News: लापरवाही का दिखा आलम, वृद्ध महिला के उपर गिरा बिजली काा खंभा, हुई मौत
एसपी ने बताया कि बुधवार को तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी में 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बड़हरी थाना क्षेत्र के अगरसी डिहरा में शराब की भंडारण कर बिक्री की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने गांव से 14 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है.