डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी डालमियानगर नगर परिषद ने प्लास्टिक के इस्तेमाल कर रोक लगाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है. इसी क्रम में शनिवार (3 जुलाई) को कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर सिटी मैनेजर ने छापेमारी की. इस दौरान मोहन बीघा इलाके से 8 दुकानों से 180 किलोग्राम पॉलिथीन जप्त किया गया. इसके साथ ही 8 दुकानों में की गई औचक छापेमारी के दौरान 12200 ₹ जुर्माना वसूल किया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे नप इलाके में कोई व्यक्ति / दुकानदार अगर प्लास्टिक का उपयोग करते हैं तो उन पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।