हुसैनाबाद. भारतीय जीवन बीमा निगम की जपला सेटेलाइट शाखा के शाखा प्रबंधक सुमन कुमार का बिदाई एक सादे समारोह आयोजित कर दी गयी। इस मौके पर हुसैनाबाद अनुमंडल के कई अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक सुमन कुमार को माला पहनाकर उन्हें कई उपहार भी दिए। वहीं नए शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर दुबे को उनका कार्य भार संभालने पर उन्हें भी स्वागत किया।
बिदाई समारोह के मौके पर मंच संचालन वरिष्ठ अभिकर्ता हीरा सिंह ने किया। जबकि अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष डीके सिंह ने सुमन कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनका अभिकर्ताओं के साथ मिलकर शाखा के नाम रौशन किये जाने में काफी सहयोग मिला है। ग्राहकों के साथ भी शाखा प्रबंधक का संबंध काफी मधुर रहा। उनके द्वारा ग्राहकों का काम अपने स्तर से कराकर उन्हें खुशी खुशी घर भेज देने से अभिकर्ता के साथ साथ ग्राहक भी काफी खुश रहते थे।
अभिकर्ता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि शाखा प्रबंधक ने अपने कार्यकाल के प्रति पूरे जिम्मेवारी के साथ अभिकर्ता के हर सुख दुख को आसानी से निपटाते थे। उनका काम उच्चाधिकारियों से मिलकर पॉलिसी संबंधित सभी कार्य को त्वरित निष्पादन किया जाता था। सुमन कुमार के कार्यकाल ने जो भी कार्य हुआ उसे भुलाया नही जा सकता है।
जीवनबीमा निगम के विकास अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि जो प्यार स्नेह सुमन जी के द्वारा मिला उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने उनके दीर्घायु एवं सफल जीवन की कामना करते हुए दूसरे शाखा में भी अभिकर्ताओं के साथ प्यार स्नेह बनाये रखने की कामना की।
ये भी पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट केस में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, इस शख्स के इशारे पर रची गई पूरी साजिश
इधर बिदाई समारोह के मौके पर शाखा प्रबंधक सुमन कुमार ने अभिकर्ताओं के द्वारा प्यार व स्नेह पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जपला सेटेलाइट शाखा के सभी अभिकर्ताओं ने तन मन के साथ शाखा को ऊंचे पायदान पर पहुंचाया है। कार्यक्रम के दौरान अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। बिदाई समारोह के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विनोद शरण, अभिकर्ता अशोक कुमार दुबे, अनुज कुमार यादव, नरेंद्र गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।