नौहट्टा थाना क्षेत्र के बनाही गांव मे जमीनी विवाद मे मारपीट हुई जिसमे शालीग्राम सिंह व रविशंकर सिंह घायल हो गए। दोनों का ईलाज पुलिस के निर्देश पर रेफरल अस्पताल मे किया गया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना मे एफआईआर दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया पुराना जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई। मारपीट के आरोप में शालिग्राम सिंह व रविशंकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनो पक्षों ने अठारह लोगो को नामजद किया है।
बिजली विभाग ने जारी किया फ्यूज कॉल सिस्टम
प्रखंड क्षेत्र में मे अब हर दिन दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसके लिए बिजली विभाग ने फ्युज काॅल सिस्टम जारी किया है। आपात काल परिस्थितियों को छोड़कर बिजली आपूर्ति दिन मे नौ बजे से दस बजे तक व चार बजे से शाम पांच बजे तक ठप की जाएगी। विभाग ने मोबाइल नंबर 7763814710 सूचना देने के लिए भी जारी की है। जेई बबलू कुमार ठाकुर ने बताया कि आपातकाल को छोड़कर बाइस घंटे बिजली आपूर्ति नौहट्टा प्रखंड मे कई जाएगी।
डेढ़ हजार जुर्माना वसूल किया गया
नौहट्टा थाना चौक पर वाहन चेंकिग अभियान के दौरान दो बाइक सवार से डेढ़ हजार जुर्माना वसूल किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक दर्जन बाइक की जांच की गयी जिसमे तीन लोग पकड़े गए।