हुसैनाबाद. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह हैदरनगर प्रखंड के लिये उपायुक्त द्वारा नामित वरीय पदाधिकारी नीता चौहान ने शुक्रवार को हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान चौहान ने प्रखंड के परता पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाए गए बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बागवानी से किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे। साथ ही उन्हें अपने गांव में ही रोजगार मिल जाएगा। चौहान ने हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का भी जायजा लिया, जहां आज 45 वर्ष से अधिक उम्र के कई लोगों ने कोरोना का टीका लिया.
वरीय पदाधिकारी ने कहा कि कोरोनामुक्त क्षेत्र बनाना के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लेना जरूरी है। यही कोरोना से बचाव का एकमात्र सफल उपाय है। टीकाकरण के समय और टीका लेने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य है। वरीय पदाधिकारी श्रीमती चौहान ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ भी विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में महिला पर्यवेक्षिकाओं को विभागीय स्तर पर कार्य योजना के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्यादान योजना एवं सुकन्या योजना सहित सभी विभागीय योजनाओं का लाभ योग्य जरूरतमंदों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सुकन्या योजना के तहत प्रति केन्द्र तीन-तीन सुयोग्य लाभुकों का आवेदन तीन प्रतियों में लेकर जिला कार्यालय में अतिशीघ्र जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही पोषाहार अभिश्रव को सत्यापित कर ससमय जिला कार्यालय में जमा करने की भी बात कही। कोरोना काल में नयी व्यवस्था के तहत टीएचआर, बच्चों को अल्पाहार व पोषाहार वितरण संबंधी भी निर्देश दिया गया। कोरोना टीका के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने को कहा गया।
ये भी पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट केस में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, इस शख्स के इशारे पर रची गई पूरी साजिश
बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला कोऑर्डिनेटर विकास कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा, शान्ति ठाकुर एवं प्रखंड परियोजना सहायक संतोष ठाकुर उपस्थित थे। बाद में वरीय पदाधिकारी श्रीमती चौहान ने प्रखंड स्तरीय विकास कार्यों की भी समीक्षा बैठक की। इसमें मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की तथा योजना कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।बैठक में बीडीओ राहुल देव, सीओ राजीव नीरज, गिरिवर उरांव सहित कई कर्मी मौजूद थे।