हैदरनगर. हैदरनगर प्रखंड के कोसीआरा-पचपोखरी उत्तर कोयल मुख्य नहर से जाने वाली मुख्य सड़क तीन वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया है। किंतु इस सड़क पर कई जगहों पर बड़े बड़े गड्ढे बड़े दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। कभी भी सड़क पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो सकता है। पचपोखरी,बिहरा, बरडीहा आदि गाँव के ग्रामीण बताते हैं कि हैदरनगर-पंसा मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो जाने के कारण इस क्षेत्र के दर्जनों गाँव के लोग उतर कोयल मुख्य नहर पर बने सड़क से ही आवागमन करते हैं. किन्तु इस वर्ष अधिक बारिश होने के कारण कोसीआरा से पचपोखरी भया बिहरा नहर पुल तक जाने के लिए कई जगहों पर सड़क के बगल में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण बताते हैं कि गड्ढा इतनी बड़ी है कि अगर गड्ढे में किसी वाहन का चक्का चला गया तो वह नहर के 50 फीट से अधिक खाई में जा सकता है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि नहर में बरसात के दिनों में काफी तेज पानी का बहाव रहता है। जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि कई बार इस सड़क पर दुर्घटना भी घट चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन की नींद नही खुली है। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण तीन वर्ष पूर्व एक संवेदक द्वारा प्राकलन को ताख पर रखते हुए निर्माण कराया है। निर्माणकाल के एक वर्ष बाद से ही उक्त सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे बन गए साथ ही सड़क का स्तित्व भी मिटने लगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक के कार्य प्रणाली का प्रशासन जांच करे। अन्यथा क्षेत्र के ग्रामीण आंदोलनात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही हुसैनाबाद व पलामू जिला के प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने कहा की सड़क का घटिया निर्माण कराने वाले संवेदक तो सड़क का घटिया निर्माण कराकर माला माल तो हो रहे हैं किंतु ग्रामीण सड़क पर जान जोखिम में डालकर चलने को विवश है। इस सड़क पर रानाडीह, पचपोखरी कोशियार,बिहरा, लेमुआटिकर, बरडीहा, पंसा आदि दर्जनों गाँव के लोग जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं। यह सड़क हैदरनगर व मोहमदगंज प्रखंड को जोड़ती है।