गढ़वा. गढ़वा में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में पीएम किसान योजना में निबंधित लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान योजना में निबंधित अधिक से अधिक किसानों को केसीसी से आच्छादित किया जाना है। उन्होंने कहा कि निबंधित किसानों को केसीसी का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है, परंतु लक्ष्य के अनुरूप अब तक काफी कम किसानों को ही केसीसी से आच्छादित किया जा सका है, जो संतोषप्रद नहीं है इसमें तेजी लाएं। ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक किसानो को केसीसी से आच्छादित किया जाए।
उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम किसान पोर्टल पर निबंधित सभी किसानों का डाटा प्रखंड एवं पंचायत वार विखंडित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम, जनसेवक, किसान मित्र समेत अन्य को उपलब्ध कराएं। उनके माध्यम से पंचायतवार सत्यापन कराकर जिन किसानों को अब तक केसीसी से आच्छादित नहीं किया गया है, उनका फॉर्म भरवाया जाए तथा फॉर्म को निकटतम बैंक में जमा कराते हुए उन्हें केसीसी का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कृषि विभाग से संबंधित पदाधिकारी व कर्मी तथा बैंक प्रतिनिधि मामले को गंभीरता से लें। छोटी-छोटी गलतियों के कारण फॉर्म रिजेक्ट ना किया जाए बल्कि उस पर अंकित लाभुक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हुए समस्या का समाधान करें। वर्तमान में खेती का समय है तथा जिले वासी धीरे-धीरे महामारी से भी बाहर निकल रहे हैं ऐसे में उन्हें हर संभव मदद की जाएं। यदि बैंक के द्वारा किसी अन्य कारणवश आवेदन लौटाया जाता है तो वह आवेदन लौटाए जाने का उचित कारण दें।
एटीएम, बीटीएम व जनसेवक जिला कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची व एजेंडा के अनुरूप अपने प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक किसानों को केसीसी का लाभ दिलवाने में उनकी मदद करें। प्रतिदिन कितने किसानों का आवेदन भरकर बैंक को भेजा गया है इससे संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन जिला कृषि कार्यालय उपायुक्त को उपलब्ध कराएं इसके साथ ही दिनांक 9 जुलाई 2021 को समेकित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, जिसके उपरांत पुनः दिनांक 10 जुलाई को अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को भी प्रतिदिन बैंक में आए केसीसी के आवेदनों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। वहीं उप विकास आयुक्त श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय ने कुछ आवेदन ब्रांच मैनेजर के पास भी रखने का सुझाव दिया ताकि बैंक में आने वाले लोगों को भी इच्छुक होने पर तथा सभी अहर्ता पूर्ण करने के केस में केसीसी का लाभ आसानी से दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ड्राइव चलाकर टीम वर्क की तरह कार्य करके ही हम जिले के ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी से आच्छादित करने में सफल होंगे।
ये भी पढ़ें: बारिश की पानी ने किया गढ़वा शहर का हाल बेहाल, मेन रोड में पानी भरने से लोगों की बढ़ी परेशानी
मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों, एटीएम, बीटीएम व बैंक प्रतिनिधियों से उक्त संदर्भ में आने वाली परेशानियों के विषय में भी जानकारी ली तथा तत्काल प्रभाव से मौके पर उपस्थित एलडीएम गढ़वा श्री इंदु भूषण लाल व डीडीएम नाबार्ड श्री लक्ष्मण कुमार के द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। उपायुक्त ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर आप जिला प्रशासन व एलडीएम से संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गढ़वा, डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी बैंक कोऑर्डिनेटर, सभी एटीएम बीटीएम गढ़वा जिला समेत अन्य उपस्थित थे।