हैदरनगर. हैदरनगर थाना के चेचरिया गाँव निवासी नरेंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार सिंह का विधुत स्पर्धाघात से मौत हो गई। जिससे परिजनों सहित गाँव मे शोक की लहर है। माता पिता व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना के बाद परिजनों ने पीयूष कुमार सिंह आनन फानन में हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उपचार के क्रम में मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पीयूष कुमार नौवीं कक्षा का छात्र था। वह रविवार की दोपहर अपने खेत की ओर बोरिंग पर गया थम जहाँ मोटर चलाने के क्रम में बिजली के स्पर्धाघात के संपर्क में आ गया। इस गाँव का एक होनहार व शालीन छात्र के रूप में जाना जाता था। घटना की खबर मिलते ही पूरे गाँव मे कोहराम सा मच गया। घटना लगभग 1 बजे दिन की बतायी गई है।
हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत की खबर के बाद हैदरनगर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में कर अंतः परीक्षण के लिये हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। इस घटना से जेएमएम नेता अशोक कुमार सिंह, समाजसेवी शशि भूषण सिंह उर्फ योगेंद्र, धीरज सिंह, पंकज सिंह, अनिल सिंह, बीरेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से दुआ मांगी है।