सासाराम. दरिगांव थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी स्थित जलप्रपात माझंर कुंड में रविवार को नहाने के दौरान डूबने से डालमियानगर के दो युवकों की मौत हो गई. दोनों के शव सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से बरामद किए गए. मृतकों में डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू सिधौली मोहल्ला के वार्ड नंबर चार निवासी सहाबुद्दीन अंसारी का पुत्र सद्दाम अंसारी 24 वर्ष, इसी मोहल्ला के वीरेंद्र पांडेय का पुत्र अमन कुमार 21 वर्ष शामिल हैं.
स्वजनों के अनुसार दोनों युवक बिना सूचना दिए घर से निकले थे. जब वे अपने घर घर नहीं लौटे तो परिजनो की चिता बढ़ी. परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. पता चला कि नहाने के क्रम में दोनों डूब गए हैं. दरिगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की शाम युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मांझरकुंड पहुंच लोगों की मदद से उनकी खोज शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: हैदरनगर: बिजली करंट से एक युवक की मौत, गांव मे शोक
काफी खोजबीन करने के बाद सोमवार सुबह शव बरामद किया गय. पुलिस ने दोनों शवों को शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है. खतरनाक पहाड़ी झरना होने के कारण डूबे हुए युवकों को खोजने में काफी परेशानी हुई. बता दें की हर साल बरसात के दिनों में यहां पर घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन, आज तक प्रशासन द्वारा इसको लेकर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गए हैं. नए उम्र के युवा अक्सर घर और परिजनों से बहाने बना उन्हें सुचना दिए बिना पिकनिक मानाने आते हैं. लापरवाही तथा असुरक्षा के कारण दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इस झरने में अबतक सैकड़ों युवा असमय मौत के मुंह में समा चुके हैं. कारण डूबे हुए युवकों को खोजने में काफी परेशानी भी हुई. बता दें की हर साल बरसात के दिनों में यहां पर घटनाएं होती है.