गढ़वा। नगर परिषद गढ़वा द्वारा शहरी भूमिहीन को आवास का लाभ दिया जा रहा है। इसी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा सोनपुरवा मोहल्ला में 400 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा 160 लोगों को आवास आवंटन किया गया है। जिन लोगों को आवास आवंटन हो गया है उनसे एग्रीमेंट किया जा रहा है। 110 लाभुकों ने आवास एग्रीमेंट करा चुके हैं। नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आवास एग्रीमेंट कराने के लिए लाभुकों से 300 रूपये लिया जा रहा है। 9 जुलाई तक जो लाभुक अपना आवास का एग्रीमेंट नहीं कराते हैं तो उनका आवाज रद्द कर दिया जाएगा। नगर परिषद कार्यालय द्वारा लाभुकों को आवास एग्रीमेंट कराने के लिए प्रतिदिन फोन किया जा रहा है । फिर भी लाभुक अपना आवास एग्रीमेंट कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।
लाभुक अगर आवास एग्रीमेंट नहीं कराते हैं तो नगर परिषद द्वारा उनको नोटिस भेजा जाएगा और आवास के लिए जमा किए गए राशि भुगतान नहीं किया जाएगा। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश लाभुक फोन नहीं उठा रहे हैं जबकि कुछ लाभुक का मोबाइल बंद बता रहा है। आवास विभाग के सहायक अमल पुष्प ने बताया कि 9 जुलाई तक लाभुक अपना आवास का एग्रीमेंट नहीं कराते हैं तो उनका आवास रद्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर आवास विभाग के मुंशी उराव, रामानुज प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।