डिजिटल टीम, नई दिल्ली। एलजेपी नेता पशुपति पारस के शपथ ग्रहण करने के बाद पार्टी नेता रामाशंकर पासवान गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। डेहरी-ऑन-सोन के मूल निवासी डॉक्टर पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान के सपनों को उनके भाई निश्चित तौर पर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने पूरे देश में दलित राजनीति को नई दिशा दी थी। लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी के सिद्धांतों में भटकाव आ गया था। लेकिन पशुपति नाथ पारस को नई जिम्मेदारी मिलने से दलित समुदाय के लोगों में काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि पशुपति नाथ पारस की नेतृत्व क्षमता की परख पीएम मोदी को भी हुई। उन्होंने उम्मीद जताई कि एलजेपी को मजबूत करने के साथ ही वे बिहार को भी मजबूत करने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि रामाशंकर पासवान एलजेपी के पार्टी संगठन में राष्टीय पदाधिकारी रह चुके हैं। वे संस्थापक और दिग्गज नेता रामविलास पासवान के काफी करीबी रहे हैं। पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर अपने सामाजिक कार्यों और राजनीतिक गतिविधियों के कारण पूरे इलाके में जाने जाते हैं।