डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अवैध शराबबंदी के खिलाफ विशेष अभियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को नौहट्टा थाना क्षेत्र के तिलथिां गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान लालू पासवान नामक एक शख्स को देशी चुलई के साथ गिरफ्तार किया गया है। तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी में 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव इंग्लिश गांव में देशी माल्टा शराब के 93 बोलतों के साथ मदन कुमार नामक एक विक्रेता के साथ गिरफ्तार किया गया है। दरिगांव थाना क्षेत्र के सोनगांव में छापमेरी के दौरान 70 लीटर महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि चेनारी थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान देशी महुआ शराब और एक टेंपू जब्त किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
करगहर थाना क्षेत्र के सज्जन बिगहा में पुलिस बल ने छापेमारी की। इस दौरान विदेशी शराब की 1246 बोतलें बरामद की गई। इसके साथ ही 15 लीटर देशी शराब बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि इंद्रपूरी थाना क्षेत्र के निरंजन बिगहा के रहने वाले मोती लाल चौधरी के अलावा सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके पर से एक स्कॉर्पियों गाड़ी और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। इस संबंध में संबंधित थाना क्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गई है।
डेहरी थाना क्षेत्र के पश्चिमी मोहन बिगहा से पुलिस छापेमारी के दौरान देशी और विदेशी शराब की 1416 बोतलें बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान यह सफलता मिली। उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी के सख्ती से लागू कराने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी है। उन्होंने इस पर पूरी तरह रोकथाम के लिए सूचना देने की अपील की है।