संवाददाता, गढ़वा : गढ़वा टाउन स्टेशन का सूरत पूरी तरह से बदल गया है । अगर आप कुछ दिनों के बाद गढ़वा टाउन स्टेशन पर जाते हैं तो आपको पता ही नहीं चलेगा की गढ़वा टाउन स्टेशन है। पहले की अपेक्षा अब गढ़वा टाउन स्टेशन के सूरत पूरी तरह से बदल गया है। स्टेशन पर जाने के बाद आपको पता नहीं चलेगा कि गढ़वा टाउन स्टेशन पर पहुंचे हुए हैं। रेल मंत्रालय द्वारा गढ़वा रोड से चोपन तक रेलवे दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। रेलवे दोहरीकरण का कार्य पूरा होने से यात्रियों को भरपूर सुविधा मिल रहा है। रेलवे दोहरीकरण का कार्य 20 फरवरी तक पूरा कर लिया गया है । जबकि 25 फरवरी से किए गए दोहरीकरण पर ट्रेन का परिचालन शुरू भी कर दिया गया है। गढ़वा टाउन स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार अब यात्रियों को किसी भी तरह का कोई परेशानी का सामना स्टेशन पर नहीं करना पड़ता है । जबकि स्टेशन पर लाइट ,पानी , यात्रियों के बेटे के लिए शेड आदि का का व्यवस्था किया गया है।
अभी भी नहीं है स्टेशन पर पूछताछ केंद्र यात्रियों को होती है परेशानी
गढ़वा टाउन स्टेशन की सूरत तो बदल गई है लेकिन अभी भी स्टेशन पर पूछताछ केंद्र नहीं बनाया गया है। अगर यात्रियों को ट्रेन के समय सारणी की जानकारी लेना पड़ता है तो उनको टाउन स्टेशन जाना पड़ता है । तब जाकर उनको ट्रेन के बारे में सही जानकारी मिलती है। टाउन स्टेशन पर पूछताछ केंद्र नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। अगर स्टेशन पर पूछताछ केंद्र का तो यात्रियों को इतना परेशानी नहीं होती।
वर्तमान समय में अप व डाउन मिलाकर 8 ट्रेन का हो रहा है परिचालन
गढ़वा टाउन स्टेशन से 8 एक्सप्रेस कार हो रहा है परिचालन। जानकारी के अनुसार डाउन लाइन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस ,झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस,पलामू एक्सप्रेस ,व टाटा संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। जबकि अप लाइन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस, पलामू लिंक एक्सप्रेस ,झारखंड स्वर्ण जयंती व टाटा जम्मू तवी का परिचालन हो रहा है। लेकिन अभी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पूरी तरफ से बंद है। पैसेंजर ट्रेन का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार गढ़वा टाउन स्टेशन से प्रतिदिन 3 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए बस एजेंट ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है।
स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब यात्रियों को मिल रही है समुचित व्यवस्था ।किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो रहा है यात्रियों को। नया प्लेटफार्म बन जाने से सभी को मिल रहा है सुविधा।