डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मतांतरण को लेकर शुक्रवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज हिन्दू थे। राजपूत जाति से संबंध रखने वाले उनके परिवार के लोगों के साथ आज भी पारिवारिक संबंध है। जिनसे आज भी व्यवहारिक संबंध है। हाजीपुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के दो लोग यहां बसे थे। बैसवैसवारा पहुंचने के बाद एक भाई का परिवार सरैया गांव में बस गया। जो आज भी हिन्दू धर्म को मानता है। जबकि दूसरे भाई भगवान सिंह ने इस्लाम स्वीकार लिया। उन्होंने बताया कि आज भी पारिवारिक संबंध का निर्वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने में किसी भी तरह की बुराई नहीं है। लेकिन जबरन यह स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी हालत में न संभव है और न स्वीकार्य है।