हैदरनगर. पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा से बोलेरो चोरी की घटना सामने आयी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हुसैनाबाद अनुमंडल सचिव विमलेश सिंह के दरवाजा के सामने बोलेरो गाड़ी खड़ी थी. शुक्रवार की रात उसे चोरी कर ली गयी. भुक्तभोगी विमलेश सिंह ने इस संबंध में हैदरनगर थाना में शनिवार को घटना से संबंधित आवेदन दिया है.
विमलेश सिंह ने कहा है कि वह अपने ससुर विशुनदेव सिंह की बोलेरो गाड़ी (संख्या जेएच03ई 5129) कुछ दिन पहले इस्तेमाल करने के लिए लाए थे. उन्होंने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी दरवाजा के सामने बोलेरो गाड़ी लगाकर परिवार के सभी लोग घर में सो गए. रात्रि 11 बजे तक बोलेरो वाहन दरवाजा पर ही लगा हुआ था. शनिवार सुबह 5 बजे जगने पर बोलेरो वाहन गायब पाया.
ये भी पढ़ें: बिहार न्यूज: वाणिज्य कर विभाग को मिले 49 फर्जी फर्म, अधिकारियों ने दी चेतावनी- होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि बोलेरो की चोरी रात के किसी समय कर ली गई. उन्होंने थाना पुलिस से छानबीन कर वाहन का पता लगाने का आग्रह किया है.
हैदरनगर से सटे छतरपुर में पिछले तीन महीने के दौरान तीन बोलेरो चोरी की घटना सामने आ चुकी है. गत 17 अप्रैल को गढ़वा के सत्यनारायण गुप्ता की बोलेरो रात करीब 1.45 बजे चोरी कर ली गयी थी. बोलेरो एनएच 98 से सटे गणेश कॉम्प्लेक्स में खड़ी थी.