शिवसागर (रोहतास) प्रखंड के किरहिन्डी गांव में रेलवे पुल के बनने से पानी की निकासी रुक गई है। जिससे ग्रामीण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ तक की 200 एकड़ के लगभग फसल मे पानी लगने की संभववाना बढ़ गयी है। ग्रामीण द्वारा नोटिस रेलवे डीआरएम, रोहतास डीएम, शिवसागर बीडीओ को भी लिख कर आवेदन दिया गया है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और जांच के लिए गया है। ग्रामीणों एवं किसानों द्वारा यह पूछे जाने पर कि पानी के निकास की व्यवस्था किए बिना सड़क क्यों बना दिया गया ? उनके द्वारा यह जवाब दिया गया कि यह रेलवे का जमीन है हो सकता है कि इसके नीचे हो जो कट सकता है इसलिए निकास की व्यवस्था नहीं किया गया। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि क्या आप सब केबल कटने की जवाबदेही लेंगें ? और यदि लेंगे तो लिख कर दें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप जो कहना चाहते हैं लिख कर दें। ग्रामीणों का कथन है कि यह जमीन रेलवे का है लेकिन हाल ही में इसको रेलवे द्वारा खरीदा गया है इसलिए इसके नीचे केबल होने की कोई बात ही नहीं है। हम सभी उक्त जमीन के नीचे केबल नहीं होने की पूरी गारंटी लेते हैं। ग्रामीणों ने इसका लिखित आवेदन एस ए बी पी एल कुदरा के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यदि रेलवे हमारी समस्या का समाधान नहीं करती है तो बाध्य होकर हम सभी आंदोलन, धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल सहित अन्य प्रकार का कार्य प्रारंभ कर रेलवे अपनी समस्या के समाधान करने के लिए बाध्य करेंगें।