डेहरी ऑन सोन. डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ी गोला प्रखंड स्थित मां शीला वाटिका में अकोढ़ी गोला के अंचलाधिकारी अंशु कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार तथा डेहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार के स्थानांतरण के उपरांत अकोढ़ी गोला जिला पार्षद नीतू सिंह के निवेदन पर जिला पार्षद प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह की अध्यक्षता में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि अधिकारियों का पद ऐसा है, जो स्थानांतरित होते रहता है. अकोढ़ी गोला प्रखंड में सीओ वीडियो के द्वारा क्षेत्र में काफी विकास का कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा जो भी संबध अधिकारियों से एक बार इसका जुड़ता है वह जहां कहीं भी जाए मेरा संबंध बराबर बना रहता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग हमारे प्रखंड अकोढ़ी गोला से गए हैं पर हमारे दिल से नहीं गए.
उन्होंने कहा कि हमारे प्रखंड की जनता से कुछ भी गलती हुई हो तो अपनी तरफ से क्षमा चाहेंगे. उन्होंने डेहरी विधानसभा और अपने प्रखंड अकोढ़ी गोला की तरफ से सभी अधिकारियों को अंग वस्त्र फूलों का माला बुके देकर बधाई एवं शुभकामना दी.
अंचलाधिकारी अंशु कुमार ने कहा कि सर्विस में आना जाना लगा रहता है पिछले 3 वर्षों से मुझे हर्ष होता है कि अकोढ़ी गोला प्रखंड में राजस्व तथा विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई आप लोग का स्नेह और प्यार मिलते रहा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए साथ ही उपस्थित लोगों के आग्रह पर बांसुरी बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए. डेहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह के साथ हर कार्यक्रम में मेरी सहभागी ता रहती थी. आज उनके पुत्र सोनू सिंह से भी रिश्ता बन गया है और हम लोग का संबंध कायम रहेगा.
ये भी पढ़ें: प्री ओन्ड कार के बिक्रेता रंजन ब्रदर्स को मिली बड़ी उपलब्धि, महिन्द्रा फाइनेंस ने माना पसंदीदा भागीदार
बता दें. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह ने किया. इस मौके पर रविंद्र सिंह आनंद सिंह पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बिपीन बिहारी गुप्ता, पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह, गुमनाम सिंह, उतम सिंह, प्रिस सिंह, डबलू कुशवाहा,बनारसी कुशवाहा, निजाम अंसारी, प्रवेज आलम सहित कई लोग मौजूद थे.