डेहरी ऑन सोन. रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने के लिए जिले में अवैध शराब सेवन निर्माण बिक्री भंडारण शराब तस्करों शराब व्यवसाय शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है. एसपी रोहतास को गुप्त सूचना मिली की अगर थाना अंतर्गत 12d बाजार होते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब का परिवहन किया जा रहा है.
इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना अध्यक्ष अग्रेल को वाहन जांच लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में 12d बाजार में वाहन जांच के दौरान मिनी ट्रक एवं कार से कुल 9900 12 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. साथ ही 8 शराब माफिया सहित तीन लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: प्री ओन्ड कार के बिक्रेता रंजन ब्रदर्स को मिली बड़ी उपलब्धि, महिन्द्रा फाइनेंस ने माना पसंदीदा भागीदार
एसपी ने बताया कि एक मिनी ट्रक एक कार एवं 13 मोबाइल को भी जब किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अयोध्या सिंह ग्राम मुरादाबाद खुर्द सासाराम मुफस्सिल राकेश कुमार सिंह ग्राम बेल डिहरी थाना सिकरहट्टा जिला भोजपुर, रवि कुमार चौधरी ग्राम दइवर व थाना चौपारण जिला हजारीबाग झारखंड, उमेश कुमार ग्राम पथरा थाना मैथूर जिला चतरा झारखंड, सीताराम सिंह ग्राम तेंदूनी थाना करणसर जिला रोहतास समरेश कुमार सिंह ग्राम निर्मल पुर थाना सासाराम मुफस्सिल रंजीत सिंह ग्राम रामपुर थाना सासाराम मुफस्सिल कमलेश सिंह तथा रमेश सिंह ग्राम सलथुआ थाना कुदरा जिला कैमूर, असलम मियां ग्राम दु रधी थाना कुदरा जिला कैमूर शामिल हैं.