डेहरी ऑन सोन. जहां बिहार में एक समय विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली और ट्रांसफार्मर खराब होने पर मरम्मत कराने के लिए महीनों इंतजार करने पड़ते थे. वहीं, सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के बाद मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना के तहत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र के किसानों को पटवन के लिए बोरिंग पंप सेट कनेक्शन में विभाग ने तेजी लाई है.
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना के तहत किसानों को कृषि कार्य के लिए कनेक्शन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में बोरिंग पंप सेट के लिए सभी प्रखंड कार्यालय में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय के कनीय अभियंता और सहायक विद्युत अभियंता के देखरेख में काउंटर लगा कनेक्शन हेतु आवेदन जमा लिया गया था. जिसके बाद प्राप्त आवेदन को परियोजना (प्रोजेक्ट) को सौंप दिया गया. वहीं, प्रोजेक्ट ने आवेदन के जांच के बाद कनेक्शन के लिए अधिकृत कंपनी अशोका बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया है.
बता दें कि राज्य सरकार के कृषि विद्युत संबंधी योजना के तहत किसानों को बोरिंग पंप चलाने के लिए मिलने वाले कनेक्शन और खेतों तक बिजली खंभे पहुंचने के बाद किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। जबकि पहले गरीब किसानों को नहर में डिलीवरी पाइप डालकर डीजल पंप सेट के सहारे लंबी दूरी तय कर खेत और फसल को सीचने के लिए पूरे पूरे दिन किसानों को मेहनत करना पड़ता था.
ये भी पढ़ें: सासाराम में ABVP कार्यकर्ताओं ने मिशन आरोग्य संजीवनी अभियान को लेकर किया गया पौधारोपण
वहीं, मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना कृषि विद्युत संबंधी योजना के तहत कनेक्शन पाने वाले किसान उपभोक्ता के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. जिससे किसानों को अब डीजल में पैसे खर्च करने की जगह सस्ती दरों पर बिजली के सहारे पटवन किया जा सकेगा तथा महंगी लागत से छुटकारा मिलेगा.
विद्युत कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया कि कृषि कार्य हेतु न्यू सर्विस कनेक्शन के लिए कुल 2084 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
2020 से 2021 तक सभी प्रखंड अंतर्गत कनेक्शन की सूची:
1.अकोढ़ी-222,36,46,140
2.डेहरी- 271,43,41,187
3.काराकाट- 553,10,110,433
4.नासरीगंज- 252,9,23,220
5.नौहट्टा-282,2,91,189
6.रोहतास-68,17,3,48
7.राजपुर-177,7,29,141
- तिलौथू- 259,39,68,152
कुल- 2084,163,411,1510
विद्युत कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना रोहतास के देखरेख के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना प्रवीण कुमार और सहायक अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रमंडल क्षेत्र के बरवां में 2, चकन्हा में 1, पहलेजा में 4, भलुवाडी में 1,परूरी में 5 हैं.