नोखा (रोहतास). प्रखंड मुख्यालय स्थित बुधन चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक नियोजन का काउंसलिंग करवाई गई। इसमें नोखा प्रखंड के कुल 13 पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया की उपस्थिति में नियोजन समिति द्वारा कुल 49 रिक्तियों के बदले 39 शिक्षकों की काउंसलिंग की गई।
ये भी पढ़ें: सासाराम में ABVP कार्यकर्ताओं ने मिशन आरोग्य संजीवनी अभियान को लेकर किया गया पौधारोपण
वहीं, उर्दू में 20 पदों के बदले सिर्फ चार लोग ही उपस्थित रहे। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि नोखा घोसिया पंचायत को छोड़ कर के सभी 13 पंचायतों में 49 शिक्षकों का काउंसलिंग सोमवार को कराई गई। इसमें कुल रिक्तियां में 49 लोगों ने काउंसलिंग कराई। जिनमें 39 लोगों का चयन किया गया। वहीं उर्दू में 20 रिक्त पदों के बदले 4 लोगों का चयन किया गया।