डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अवैध खनन की रोकथाम के लिए रोहतास पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में रोहतास थाना अंतर्गत तुम्बा घाट और विशनपुरा घाट का रास्ता पुलिस ने कटवा दिया। एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी मीडियाकर्मियों को बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ रोकथाम के लिए पुलिस सजग है। उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी तरह की गतिविधि जिले में स्वीकार्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से संबंधित सूचना पुलिस को आम लोग दे सकते हैं। जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
एक अन्य खबर के अनुसार, पुलिस ने करगहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 दिसंबर को हुई हत्या के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रामाकांत राय को करगहर थाना क्षेत्र के घूरणपुर पिपरी से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि आरोपी इस मामले का मुख्य आरोपी औऱ उसने घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।