दिनारा (रोहतास). बिहार प्रदेश वैश्य चेतना समिति की बैठक मंगलवार को प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. सरोज कुमार गुप्ता के आवास पर आयोजित की गयी। इस अवसर पर वैश्य समाज के विभिन्न उप जातियों के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए जिला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकाधिक भागीदारी पर बल देते हुए चुनावी जीत का शंखनाद किया। इस बैठक की अध्यक्षता जगनारायण साह ने किया जबकि संचालन वैश्य चेतना पारिषद के प्रखंड महासचिव उमा प्रसाद ने किया।
इस बैठक में बिहार वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर श्यामसुंदर साहू, प्रदेश संगठन सचिव राजकुमार, पार्थ सारथी एवं करमु साह केसरी ने विशेष रुप से मार्गदर्शन करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजय श्री हासिल करने की रणनीति का खुलासा किया। बैठक को संबोधित करते हुए वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने वैश्यों को एकजुट होकर त्रिस्तरीय चुनाव में वैश्य उम्मीदवार को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने वैश्य समाज को संख्या बल के आधार पर राजनीतिक दलों द्वारा लोकसभा, राज्यसभा, विधान सभा, विधान पारिषद एवं निगम- बोर्ड में प्रतिनिधित्व प्रदान नहीं किये जाने कीघोर निंदा करते हुए इसे वैश्यों के बिखराव का प्रतिफल बताया। उन्होंने राजनीतिक शोषण से मुक्ति हेतु वैश्यों की विभिन्न उपजातियों को एकजुट होकर अपनी चट्टानी ताकत प्रदर्शित कर राजनीतिक सत्ता पर काबिज होने पर बल दिया।
बिहार वैश्य महासभा के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सरोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सामाजिक लामबंदी, गोलबंदी एवं एकजुटता के बगैर राजनीतिक हिस्सेदारी की बात करना बेमानी है। उन्होंने विभिन्न वैश्य घटकों को एक मंच, एक ध्वज, एक चटाई एवं एक नेतृत्व के साथ खड़े होने का समय की सबसे बड़ी मांग बताया।प्रदेश संगठन सचिव राजकुमार गुप्ता पार्थ सारथी एवं करमु साह केशरी ने मिशन 2025 का खुलासा करते हुए बिहार की सत्ता पर संख्या बल के आधार पर वैश्य मुख्यमंत्री की वकालत की। बैठक में राजनीति के अलावे वैश्यों के सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक सहित अन्य समाजोपयोगी हितों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
ये भी पढ़ें: गढ़वा में अपराधियों ने किया बैखौफ तांडव, युवक को गोली मारकर की हत्या, शव को भी जला डाला
इससे पूर्व वैश्यों की सामाजिक, राजनीतिक एकजुटता के लिए जनजागरण अभियान पर निकले वैश्य चेतना रथ का प्रखंड विभिन्न पंचायतों यथा गंज भड्सरा, गुनसेज, लिलवछ, हरिबंशपुर, तेनुअज, दिनारा ,सैसड, बीसीकला, बलियां, अकोड़ा, समहुती में वैश्यों ने भव्य स्वागत किया।
बैठक का समापन सर्पदंश से मृतक अशोक साह एवं समाजसेवी जगन्नाथ साह की पत्नी की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शोक सभा के द्वारा की गयी। इस अवसर पर प्रोफेसर शान्ति प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सिपाही साह, राधेश्याम साह, सत्यनारायण गुप्ता, तुलसी केसरी, नरेंद्र गुप्ता, गोविंद केसरी, डॉ दिनेश प्रसाद, जगदीश गुप्ता, गोपाल साह, मंटू गुप्ता, विनोद गुप्ता, दारा गुप्ता, प्रभास्करनंद, विवेकानंद, जगदंबा कुमार, शशांक कुमार, शाश्वत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।