पटना. कभी भोजपुरी स्क्रीन पर सबसे पसंद की जाने वाली सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और स्टनिंग काजल राघवानी की जोड़ी की राहें अब अलग हो चुकी हैं। लेकिन इसी बीच खबर ये है कि खेसारी को छोड़ काजल ने अब भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार के साथ जोड़ी बना ली है। ये हम नहीं कह रहे। ये कह रहा है यश और काजल की वायरल तस्वीरें, जिनमें काजल, यश के साथ पति – पत्नी के रूप में नज़र आ रही हैं। लोगों को उनकी यह केमेस्ट्री नई, लेकिन अच्छी लग रही है। संभवतः यश और काजल पहली बार ही स्क्रीन पर साथ आ रहे हैं, मगर दोनों की पहली ही झलक ने इंडस्ट्री में बातें शुरू कर दी है।
वैसे आपको ये बता दें कि काजल और यश की वायरल तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म दंड नायक की है, जो यश कुमार एंटरटेनमेंट का पायलट प्रोजेक्ट है। बीते दिनों इसी फिल्म के साथ यश कुमार एंटरटेनमेंट ने दो और महत्वाकांक्षी फ़िल्म शुरू की है। दंड नायक एक खूबसूरत पारिवारिक फ़िल्म है, जिसमें यश और काजल हैं। फ़िल्म की शूट अभी चल ही रही है, लेकिन इसी बीच सेट से काजल और यश की फ़ोटो सोशल मीडिया में आने के बाद चर्चा का विषय बन गयी। फिलहाल तो फ़िल्म की शूटिंग जोर – शोर से चल रही है, ऐसे में देखना होगा कि लोगों को जितनी अच्छी इनकी तस्वीर लग रही है, क्या वाकई में ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री भी कमाल दिखा पाएगी। क्योंकि यश कुमार की पहचान अपनी यूनिक फिल्मों के लिए रही है, जबकि काजल बेहद कमर्सियल एक्ट्रेस हैं। ये वक़्त बताएगा।
ये भी पढ़ें: गढ़वा में अपराधियों ने किया बैखौफ तांडव, युवक को गोली मारकर की हत्या, शव को भी जला डाला
लेकिन हम आपको पहले ये बता दें कि फ़िल्म दंड नायक के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। डीओपी जहांगीर सैयद हैं। पीआरओ रंजन – सर्वेश हैं।