गढ़वा : सदर थाना पुलिस ने विशाल गौड़ की हत्या का दस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर विशाल के घर से एक पिस्टल भी बरामद किया है। थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अवध कुमार यादव और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली। उन्होंने बताया कि विशाल गौड़ और साईं मोहल्ला निवासी शहादत खान दोनों दोस्त हैं। विशाल और शहादत हत्या से दो दिन पूर्व रेहला गए थे। वही विशाल और शहादत के बीच पैसा बटवारा को लेकर लड़ाई हो गई थी। लड़ाई के दौरान विशाल ने शहादत को जान से मारने को कहा था। उसी समय शहादत नहीं भी उसे मारने का निर्णय ले लिया था । 12 जुलाई को दोनों जिम गए थे जिम से लौटने के दौरान विशाल के साथ शहादत भी उसके घर गया था। विशाल घर पहुंचने के बाद अपने घर से हीरोइन का दो पुड़िया लेकर दोनों साथ में टंडवा मोहल्ला पहुंच कर दोनों ने हीरोइन की बिक्री किया। हीरोइन बिक्री के दौरान जो राशि मिली उससे लोगों ने बियर खरीदा और उसके बाद दोनों सोनपुरवा के भरठिया हरियाला नाला के पास दोनों बियर पिए। विशाल अपने साथ पिस्टल लेकर गया था वह बियर पीने के दौरान पिस्टल जमीन पर रखकर सिगरेट को सुलगा रहा था उसी दौरान शहादत ने उसे गोली मार दी। और तीन गोली उसने हवाई फायर किया। और पिस्टल वहीं पर फेंक दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि शहादत की निशानदेही पर विशाल के घर पर छापेमारी की गई जहां से पुलिस को देसी कट्टा एक और दो जिंदा गोली बरामद की है। पुलिस ने खाली खोखा चार, जिंदा कारतूस7.65 एमएम का एक, किंगफिशर बियर का दो बोतल, पिस्टल एक बरामद किया है।
दोस्ती में मिली दगा
मंगलवार को हरियाला नाला के पास दोस्त ने दोस्ती में दगा करते हुए अपने दोस्त को ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। अवैध कारोबार दोनों मिलकर चलाते थे । अवैध कारोबार में मिलने वाली राशि को लेकर हुई लड़ाई के कारण दोस्त ने दोस्त को दगा देते हुए हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के कुछ घंटे बाद ही हत्या का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल दोस्त शहादत को गिरफ्तार कर भेज जेल भेज दिया है।
पुलिस ने 10 घंटे के अंदर हत्या का किया खुलासा
विशाल की हत्या का खुलासा पुलिस ने 10 घंटे के अंदर कर लिया है। जिला मुख्यालय के अंदर हुई हत्या को लेकर एसपी ने एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में हमारी टीम गठित करते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अवध कुमार यादव और थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया वही उसके निशानदेही पर विशाल के घर से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि विशाल अवैध हथियार और हीरोइन का कारोबार करता था उसी कारोबार में सहादत भी भागीदार था। अवैध कारोबार से मिलने वाली राशि को लेकर दोनों में हत्या से दो दिन पहले लड़ाई हुई थी जिसमें विशाल ने शहादत को मारने को कहा था शहादत को डर हो गया था कि अगर वह उसे नहीं मारेगा तो वह उसे मार देगा । छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, कृष्ण कुमार कुशवाहा, मोहित कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार पांडेय, श्याम प्रसाद गुप्ता शामिल थे।