डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान मंगलवार को 13 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी बुधवार को डेहरी में मीडियाकर्मियों को दी। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 70 किलोग्राम गांजा और एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की है। एसपी ने बताया कि पूरे जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए और कोविड निर्देशों के आलोक में अभियान चलाया गया। इस दौरान 36 वाहनों से 33500 रुपय की राशि वसूली गई। जबकि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 3600 रुपय का जुर्माना वसूला गया। एसपी ने बताया कि कोचस थाना क्षेत्र से एनडीपीसी एक्ट के मामले में छोटु कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 70 किलो गांजा औऱ एक कार बरामद की गई है। आरोपी परसथुआ ओपी के चितैनी का रहने वाला है। जबकि दरिगांव थाना क्षेत्र से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। इंद्रपूरी थाना क्षेत्र में दर्ज मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। कुणाल कुमार नामक आरोपी औरंगाबाद जिले के नवनेर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा बनरसिया के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार की गिरफ्तारी हुई है। जबकि इसी थाना क्षेत्र के दुधनाथ राम की गिरफ्तारी पुलिस ने की है। जबकि सासाराम नगर थाना में दर्ज एक मामले में बधैला थाना क्षेत्र के रहने वाले विमलेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि पूरे जिले से 103 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मध निषेध संबंधित मामले में बिक्रमगंज थाने ने एक, तिलौथू थाने ने दो, तेनारी थाने से एक, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र से एक, रोहतास औऱ डेहरी नगर थाने से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 100 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।