रोहतास. रोहतास पुलिस का पूर्ण शराबबंदी के लिए अभियान जारी है. इसी क्रम में संझौली थाना क्षेत्र के बाड़ी पुल के पास पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को 199 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: तिहरे हत्याकांड की जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम, परिजनों में मचा मातम, दो आरोपी गिरफ्तार
एसपी आशीष भारती ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की जांत के दौरान दोनों आरोपी भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोलतों के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, पिकअप और दो मोबाइल बरामद किया गया है. इस संबंध में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.