हैदरनगर. थाना परिसर में गुरुवार को प्रशासन व पब्लिक के साथ एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण व संचालन थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने की। बैठक में हैदरनगर के पश्चिम पंचायत स्थित भाई बिगहा में कब्रिस्तान व शमशान की जमीन को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसका निपटारा आपसी समन्वय बनाकर भाई बिगहा के उपस्थित ग्रामीणों ने करने का निर्णय लिया।
बैठक के दौरान बारी बारी से उपस्थित पब्लिक ने अपना मंतव्य दिया। बैठक में उपस्थित लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि भूमि से संबंधित किसी भी मामले का निपटारा दो पक्षों के बीच करने से आपसी समन्वय बरकरार रहता है। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान व श्मशान का जो भी व्यवस्था है उसे बकरीद का त्योहार मनाने के बाद प्रशासन की सहमति से सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण आपस में बैठकर इसका निर्णय लें।
ये भी पढ़ें: तिहरे हत्याकांड की जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम, परिजनों में मचा मातम, दो आरोपी गिरफ्तार
इसके लिए उन्होंने हैदरनगर अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज को 20 सदस्यीय टीम गठित कर निर्णय करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि दोनों पक्ष से 10-10 लोग को नामित कर कमिटी में रखे। जिसमे पांच पांच लोग चाहे वो हिन्दू या मुस्लिम दोनों लोग मिलकर अपने स्वेच्छा व प्रेम से दोनों पक्ष का नाम अंकित कराएं। जिससे दोनों पक्षों में आपसी भाईचारगी बनी रहे।