डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अकोढ़ीगोला प्रखंड के बांक पंचायत के बांक गाँव मे जगदयाल बैठा के पुत्र प्रिंस कुमार की नहर मे डुबने से मौत हो गई ।स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रिंस कुमार डेहरी अपने किसी मित्र के साथ गए थे और सुबह मे वहां से निकलने के दौरान वह नहर के पास सौच करने के लिए गए उसी दौरान उनका पाँव फिसला और वह नहर मे गिर गए जब उनके परिजनों को पता चला तो वह ढूंढने के लिए निकले परंतु उनका शव एक दिन बाद भैसहि गाँव के नहर मे मिला ये खबर सुन के पूरे गाँव मे मातम छा गया और गाँव के लोग मायूस हो गए। उनके सभी दोस्तो ने एवं गाँव के लोगो ने यह फैसला लिया की गाँव के सभी लड़के मिलकर मोमबत्ति जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान गाँव के सभी लड़के उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दिये और दो मिनट का मौन धारण कर के उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। इस शोक सभा मे मुख्य रूप से उनके मित्र सूरज कुमार राजन सोनी विवेक कुमार ठाकुर संतोष कुमार विवेक सोनी विवेक शर्मा मनीष बैठा संजीव कुमार रुपेश कुमार संजीत कुमार रोहित कुमार धीरज कुमार सोनू कुमार राज कुमार संदीप कुमार दिलीप यादव सोनू कुमार अभय कुमार (शिक्षक)सुभाष बैठा पंचम भगत अनिल भगत विशाल रौशन अकबर इत्यादि उपस्थित रहे.