दुर्गावती (कैमूर) .पत्रकारों के उपर लगातार हो रहे लगातार हमले और दुर्व्यवहार पर सरकार ले संज्ञान नहीं तो होगा जन आंदोलन बता दें कि पीड़ित पत्रकार चंद्रभूषण तिवारी ने शनिवार को भभुआ समाहरणालय में पहुच कर आरक्षी अधीक्षक कैमूर से न्याय की गुहार लगाई है जानकारी के मुताबिक कुदरा थाना प्रभारी द्वारा वसूली के दरमियान पत्रकार चंद्रभूषण तिवारी द्वारा वीडियो बनाने से नाराज, पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता किया गया है जिसका शिकायत पत्रकार के द्वारा आवेदन आरक्षी अधीक्षक कैमूर को देकर उचित कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया है जिसका की प्रतिलिपि व्हाट्सएप के माध्यम से मुख्य सचिव बिहार पुलिस महानिदेशक बिहार जिला पदाधिकारी कैमूर को भेजा गया है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है आगे देखना यह है कि शासन प्रशासन के लोग कहां तक उचित न्याय कराते हैं। जिसका की प्रतिलिपि स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य सचिव बिहार एवं पुलिस महानिदेशक बिहार को भेजा गया।