डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शराबबंदी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी आशीष भारती ने रविवार देर रात मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दरिगांव में गुप्त सूचना के आधार पर रविंद्र सिंह के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान कई लोग शराब पीते मिले. उन्होंने बताया कि सासाराम के एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की. इस दौरान विशेष टीम ने 18 लोगों सहित मकान मालिक रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि सभी लोगों का ब्रेथ एनलाईजर से जांच कराई गई. इस दौरान 18 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चार मुखिया, दो मुखिया पति के अलावा एक पूर्व पैक्स अध्यक्ष शामिल है. एसपी ने बताया कि छापेमारी के ख्रम में दो पिस्टल 23 कारतूस सहित बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है.
ये भी पढ़ें: अजब-गजब: इस डॉक्टर ने किया अनोखा ऑपरेशन, दिमाग से निकाले सैकड़ों जिंदा कीड़े!
गिरफ्तार लोगों में दरिगांव के रहने वाले मकान मालिक रविंद्र सिंह, दरिगांव पंचायत के मुखिया राजु पासवान, आलमपुर के रहने वाले राम प्रवेश पासवान, शिवसागर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले दीनानाथ सिंह, चेनारी थाना क्षेत्र के हट्टी के रहने वाले मुखिया पति पारस पासवान, गोविंद पासवान, आलमपुर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, पीरो के रहने वाले लालबाबू सिंह, शिवसागर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले संजय सिंह, बड्डी के रंजीत सिंह, उगहनी पंचायत के मुखिया राजवंश पासवान, चेनारी के वैरिया के उमाशंकर सिंह, सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर के रहने वाले मुखिया पति धर्मेंद्र सिंह, नहौना पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह, अमित सिंह, दरिगांव के शिवजी सिंह, शिवमुनी पासवान, मुन्ना सेठ और पूर्व पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह का नाम शमिल है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने 1.25 लीटर देशी शराब भी वहां से बरामद किया है.