हुसैनाबाद. अनुमंडल के बैरांव पंचायत में पावर ग्रिड रहने के बावजूद भी पचम्बा गांव व बैरांव को बिजली नसीब नही है। पचम्बा गांव में लगभग एक दशक पूर्व पॉवर ग्रीड का निर्माण हुआ है, जो पूरे अनुमंडल क्षेत्र को रौशनी देता है। किन्तु पचम्बा गांव के लोग कहते हैं कि विद्युत विभाग हम लोगों के साथ अन्याय कर रहा है, हमें बिजली नहीं मिल रही है।
एक वर्ष पूर्व बैरांव गांव में विद्युत सबस्टेशन का निर्माण हुआ है। जबकि बैरांव पंचायत के बसडीहा व महुअरी को बिजली नहीं मिलती। इन ग्रीड व सबस्टेशन वाले गांव को देवरी सबस्टेशन से विधुत की आपूर्ति की जाती है। समाजसेवी सह पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह ने कहा कि इन गांवों के लिए ग्रीड व सबस्टेशन से अविलम्ब बिजली बहाल करने के लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित विभाग के कई आला अधिकारियों को पत्र लिखकर पचम्बा, बसडीहा व महुअरी गांव में अविलम्ब सबस्टेशन व ग्रीड से बिजली देने की मांग की है। अन्यथा इन गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर जोड़दार आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें: पूर्व सैन्यकर्मी लव किशोर सिंह का वेटर्न्स संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर मनोनयन
बताते चले कि पचम्बा गांव के ग्रामीण कई बार ग्रीड के कर्मियों सहित विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से आंदोलन के माध्यम से भी मांग की थी। किंतु अब तक इसका समाधान नहीं हो सका। जिस कारण आज भी लोग विद्युत विभाग के रवैये से नाखुश होकर आंदोलन का मन बना रहे हैं।