पटना. जन अधिकार पार्टी (जाप) के नेता पप्पू यादव की रिहाई सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पार्टी के अन्य नेताओं ने सोमवार को राज्यव्यापी भूख हड़ताल शुरू की। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई और बढ़ती महंगाई सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर यहां आयोजित इस भूख हड़ताल कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा बिहार सरकार की नाकामियों को उजागर किए जाने से घबराकर राज्य सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के पास कीमतें बढ़ने के हर तर्क मौजूद हैं, मगर उन्हें रोकने का एक भी उपाय नहीं है। जाप की पांच सूत्री मांगों में पप्पू यादव की रिहाई, बढ़ती महंगाई पर रोक, बाढ़ प्रभावितों के लिए पर्याप्त राहत कार्य , ओबीसी आरक्षण को जारी रखना और सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाना शामिल है। गौरतलब है कि पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में 11 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व सैन्यकर्मी लव किशोर सिंह का वेटर्न्स संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर मनोनयन
इस भूख हड़ताल कार्यक्रम में राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, संजय सिंह, नीरज कमांडो, राजू दानवीर, सचिदानंद यादव, पूनम झा, आनंद सिंह, टिंकूयादव, सुप्रिया खेमका, वरुण सिंह, दिलीप यादव, हरेराम महतो, राजेश रंजन पप्पू, अरुण सिंह, अकबर अली, विकाश यादव, पुरुषोत्तम कुमार, नवल किशोर, भानु यादव, महेश सिंह राणा, अमरनाथ कुमार, शहान परवेज, चंदन कुमार ललन सिंह, दीपक कुमार, अनिल कुमार, ललित कुमार, लवकुश कुमार मौजूद थे।