मेदनीनगर (पलामू). एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय उर्फ विदेशी पाण्डेय के नेतृत्व में पूर्व तय कार्यक्रम के तहत नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के समक्ष प्रदर्शन एवं घेराव किया गया। प्रदर्शन एवं घेराव से पहले रेड़मा स्थित सीपीआई कार्यालय से जुलूस के शक्ल में निकालकर जब छात्र विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने लगे तो पहले उन्हें रोक लिया गया. लेकिन छात्रों के दबाव के बाद गेट को खोल दिया गया. उसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की.
सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक विश्वविद्यालय का गेट बंद कर एआईएसएफ के छात्र नारा लगाते रहे। इस बीच में पुलिस प्रशासन से भी छात्रों की झड़प होती रही। झड़प के दौरान एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय और अन्य 2 छात्र जख्मी हो गए थे जिन्हें विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर सीपीआई के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी नेउनका प्राथमिक उपचार किया और उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों के साथ कराया गया यह प्रशासनिक झड़प निंदनीय है।
इसी बीच आंदोलन कर रहे छात्रों से बात करने के लिए परीक्षा नियंत्रक और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी गणों ने उनसे बात की और छात्रों के सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही छात्रों के साथ किए गए बर्बरता पूर्वक व्यवहार के लिए माफी मांग कर गलती स्वीकार की।
ये भी पढ़ें: मौसम के बदले मिजाज से किसानों के खिले चेहरे, लोगों को मिली प्रचंड गर्मी से निजात
एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के प्रति सभी पदाधिकारी सचेत रहें एवं परिसर में शैक्षणिक वातावरण कायम करें। इसके बाद एआईएसएफ के सभी छात्रों ने आंदोलन को समाप्त किया। आंदोलन कर रहे छात्र में नीतेश कुमार, रजनीश दुबे, बिट्टू दुबे, गौतम कुमार, प्रीतम कुमार, शुभम गोयल, बबलू सिंह, राज सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, पवन सिंह, राणा सिंह, भीम सिंह, अरविंद कानदू, गोलू सिंह, फैजल खान, राहुल कुमार, हर्ष दुबे, रोहित पाण्डेय सहित 50 और छात्र उपस्थित थे।