सासाराम (रोहतास) पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) से बीडी सेक्शन तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से स्टेशन, ट्रैक व छोटे-बड़े पुलों आदि का निरीक्षण किया गया। मार्ग में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीडीयू मंडल के अंतर्गत बीडी सेक्शन में बगहा बिशुनपुर, अंकोरहा, नबीनगर, जपला, मोहम्मद गंज, सतबहिनी, उंटारी रोड आदि स्टेशनों पर ट्रैक, यार्ड, स्टेशन भवन सहित अन्य रेल अवसंरचना आदि का जायजा लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बगहा बिशुनपुर में यार्ड रीमॉडलिंग संबंधी कार्य, स्टेशन भवन निर्माण आदि की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया। अंकोरहा और नबीनगर में भी यार्ड रीमॉडलिंग सहित अवसंरचना उन्नयन आदि को लेकर जायजा लिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) बृजेश कुमार यादव, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन,वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) वारिज नयन, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र, वरीय मंडल अभियंता मोहित साहू, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इक़बाल अहमद, मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरज कुमार,नवी नगर स्टेशन प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, अकोढा स्टेशन प्रबंधक अनील कुमार सहित संबंधित अन्य उपस्थित रहे।
डीआरएम ने विभिन्न स्टेशनों का किया निरीक्षण
Leave a comment