हैदरनगर. बकरीद का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी मस्जिद व ईदगाहों पर पुलिस बल की तैनाती कर स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे। हैदरनगर मस्जिद बभन्डीह, कबरा कला, तारा, रहमानिया, चौकड़ी आदि सभी मस्जिदों पर सुबह सात बजे से ही दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने नामाज अदा करने के पूर्व लोगों से अपील की कि सभी लोग कम भीड़ में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही नामाज अदा करें, जिससे कोरोना जैसे महामारी से बचाव हो। उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर तैनात पुलिस बल व दंडाधिकारी को पल पल की खबर अनुमंडल व थाना में बने सूचना केंद्रों पर देने का निर्देश दिया था। जिससे पर्याप्त पल-पल की सूचना मिलती रहे।
ये भी पढ़ें: और उपेंद्र कुशवाहा को मान लिया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष! रोहतास जिले में इस तरह हुआ स्वागत
उन्होंने कहा कि हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का पर्व सम्पन्न हो गया। जिसमें न तो पुलिस बल को परेशानी हुई न ही नमाजियों को। उन्होंने क्षेत्र के सभी मस्जिदों व ईदगाहों पर नामाज पढ़ रहे मुश्लिम समुदाय को आभार व्यक्त किया।