जनता दल यूनाइटेड संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत एवं कार्यकर्ता परिचय समारोह का आयोजन डेहरी स्थित फाइव स्टार होटल में जिला अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में किया गया. जिला अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का परिचय कराया. जदयू के दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस विचारधारा पर 1994 से काम हो रहा है उसपर सभी को अपने मतभेद को भूलाकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन बना रहना चाहिए. लेकिन उसी दल में रहकर नीतीयों और सिद्धांतों का विरोध करना कतई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के विजन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच को आगे ले जाना है. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को बुके देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणवीर नंदन सिंह, श्याम बिहारी राम, रविंद्र नाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, रिंकू सिंह, अनिल सिंह, सरोज सिंह, विकास गुप्ता, शोभा चंद्रवंशी के अलावा बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे. .